आजकल लाइफस्टाइल, खानपान में पोषक तत्वों की कमी और कार्बोनेटेड वाटर का सेवन ज्यादा मात्रा में करने की वजह से लोगों को पेट से जुड़ी बीमारियां हो रही हैं। पेट बीमार तो पूरा शरीर ही बीमार हो जाता है। क्योंकि डॉक्टरों का मानना है कि हर बीमारी की शुरुआत गट यानी की पेट से होती है। आज हम आपको पेट से ही जुड़ी एक बीमारी हेलिकोबैक्टर (Every Health Journey Starts with the Gut) के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आपको लगातार में पेट में दर्द, भूख कम लगना, रेस्त्रां या कहीं भी बाहर खाना खाने के बाद पेट से जुड़ी समस्या हो रही है तो यह हेलिकोबैक्टर यानी ए एच पायलोरी (Helicobacter pylori) इंफेक्शन हो सकता है। गौर करने वाली बात यह है कि हेलिकोबैक्टर से संक्रमित ज्यादातर लोगों को इस बात की जानकारी भी नहीं होती है कि वह इस बैक्टीरिया की वजह से बार-बार बीमार पड़ रहे हैं।
Nowadays, due to lifestyle, lack of nutrients in food and excessive consumption of carbonated water, people are suffering from stomach related diseases. If the stomach is sick then the whole body becomes sick. Because doctors believe that every disease starts from the gut i.e. stomach. Today we are going to tell you about Helicobacter, a disease related to the stomach (Every Health Journey Starts with the Gut). If you are constantly experiencing stomach pain, loss of appetite, stomach related problems after eating in a restaurant or anywhere else, then it could be Helicobacter i.e. AH pylori infection. The thing to note is that most of the people infected with Helicobacter are not even aware that they are falling ill again and again due to this bacteria.
#helicobacterpylorikyahai #helicobacterpylorisymptomsinhindi #helicobacterpyloritreatmentinhindi #helicobacterpyloriinfection
~PR.111~HT.318~ED.284~